संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्षी दलों ने SIR से जुड़े मुद्दे को लेकर सदन में जोरदार विरोध, नारेबाज़ी और हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही सामान्य रूप से नहीं चल सकी। लगातार हो रहे शोर-शराबे और गतिरोध को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया।
जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष ने हंगामा शांत कराने और विवादित मुद्दे पर चर्चा का रास्ता निकालने के लिए दोपहर 3 बजे अपने कक्ष में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक भी बुलाई है। वहीं, राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण वहां भी कामकाज बाधित रहा।
संसद के दोनों सदनों में जारी हंगामे ने सत्र की कार्यवाही पर गंभीर असर डाला है। सरकारी विधेयकों और महत्वपूर्ण चर्चाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि गतिरोध समाप्त नहीं हुआ, तो सत्र की उत्पादकता पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।









