उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले स्थित अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, एक कपल और वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र एआर रहमान जंगल सफारी के लिए जीप से निकले थे। इसी दौरान अचानक एक दांतों वाला जंगली हाथी तेज़ी से उनकी ओर दौड़ पड़ा। हाथी को सामने आता देख सफारी वाहन में बैठी महिला घबरा गई और उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।
हालात तनावपूर्ण होते देख जीप चालक ने तुरंत सूझबूझ का परिचय दिया और जीप को तेजी से आगे बढ़ा दिया, जिससे सभी की जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथी जीप के बेहद नजदीक तक आ गया था और थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ा हादसा करा सकती थी।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों के अनुसार, रिज़र्व क्षेत्र में हाथी की मूवमेंट और एग्रेसिविटी पर लगातार नजर रखी जा रही है। साथ ही पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
वन विभाग ने कहा है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए सफारी दौरान नियमों और गाइड की सलाह का पालन करना जरूरी है।









