दिल्ली ब्लास्ट जांच में बड़ा खुलासा, संदिग्ध दानिश के फोन से ड्रोन हमले की साजिश के संकेत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क। नई दिल्ली।
दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को अहम सुराग हाथ लगे हैं। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध दानिश के मोबाइल फोन की जांच के दौरान पुलिस को कई ऐसे डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जिनसे ड्रोन के जरिये हमले की साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार फोन से दर्जनों ड्रोन के डिजाइन और तस्वीरें बरामद हुई हैं।

जांच अधिकारियों का कहना है कि दानिश कथित तौर पर हथियारों और ड्रोन तकनीक की जानकारी जुटा रहा था। पूछताछ में उसने ड्रोन आधारित हमले की तैयारी करने की बात स्वीकार करने जैसा संकेत दिया है। पुलिस का दावा है कि संदिग्ध एक ऐसा हल्का ड्रोन विकसित कर रहा था, जो लगभग 25 किलोमीटर तक उड़ान भरकर हमला करने में सक्षम हो सकता था।

पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में मिले डिजिटल सबूतों के आधार पर तकनीकी जांच और तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ड्रोन के डिजाइन कहां से भेजे गए और इसके पीछे कौन-सी नेटवर्क या संगठन की भूमिका हो सकती है।

जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे संभव हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें