संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क। नई दिल्ली।
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंत्रियों और विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है। सदन में SIR प्रक्रिया के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है, जिसके चलते कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।
विपक्ष के नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि SIR पर तुरंत चर्चा होना लोकतंत्र के हित में है। उन्होंने कहा, “SIR बहुत तेजी से लागू हो रहा है। इस पर बहस संसद और देश के हित में है।” खड़गे ने यह भी दावा किया कि SIR से जुड़े विवाद में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, इसलिए मुद्दा बेहद गंभीर है।
बिड़ला ने सभी दलों से अपील की है कि सदन सुचारू रूप से चले और महत्वपूर्ण विधायी कार्य बाधित न हों। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच SIR को लेकर जारी टकराव के जल्द खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है।









