सर्दी के सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार, SIR पर बहस की मांग को लेकर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क। नई दिल्ली।
संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी विपक्षी दलों के विरोध और नारेबाजी के बीच गुजरा। विपक्षी सांसद SIR प्रक्रिया पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर सदन के अंदर और बाहर जोरदार हंगामा करते रहे। विपक्ष के सांसदों ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ जैसे नारे लगाए और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

इससे पहले SIR के खिलाफ संसद परिसर में भी विपक्ष ने विरोध मार्च निकाला था। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और विपक्ष के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। विपक्ष का कहना है कि देशभर में मतदाता सूचियों से नाम काटने और फर्जी वोट जोड़ने जैसे आरोप लग रहे हैं, जिन पर सरकार को सदन में स्पष्ट जवाब देना होगा।

इधर सत्ता पक्ष ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि विपक्ष मुद्दों पर बहस से बच रहा है और केवल राजनीतिक लाभ के लिए विवाद पैदा कर रहा है। सदन में आज भी कई बार कार्यवाही बाधित होने के कारण स्थगित करनी पड़ी।

सत्र के आगे भी विपक्ष और सरकार के बीच टकराव जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें