संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क। रांची।
रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईडी की टीम ने चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल से जुड़े 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े प्रावधानों के तहत की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय और आवासीय परिसर सहित दिल्ली, कोलकाता और अन्य शहरों में भी जांच जारी है। ईडी की टीम वित्तीय लेन-देन, संदिग्ध विदेशी मुद्रा और उससे जुड़े दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।
छापेमारी सुबह से शुरू हुई और देर शाम तक जारी रहने की संभावना है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई हाल ही में प्राप्त कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स और दस्तावेजों के आधार पर की गई है। टीम बैंक लेन-देन और खातों की भी जांच कर रही है।
सूत्र बताते हैं कि ईडी को कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज और फाइलें भी बरामद हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।









