SIR मुद्दे पर संसद में गतिरोध, सरकार बोली— बातचीत से निकलेगा समाधान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क। नई दिल्ली।
संसद में SIR (स्पेशल इलेक्टोरल रिव्यू) प्रक्रिया पर आज विपक्ष के प्रदर्शन के साथ राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई। विपक्ष ने सदन में इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग उठाई है। विपक्ष का आरोप है कि SIR के नाम पर कई राज्यों में मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं और फर्जी वोट जोड़ने जैसे मामले सामने आ रहे हैं।

इसी बीच संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार बातचीत के जरिए समाधान निकालने के पक्ष में है। रिजिजू ने कहा, “मैं विपक्ष से बात करूंगा। हम साथ मिलकर कोई न कोई रास्ता निकालेंगे। SIR मुद्दे को हथियार बनाकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

सरकार ने संकेत दिया कि वह विपक्ष की चिंताओं को सुनेगी और आवश्यक हो तो प्रक्रिया में सुधार पर भी विचार किया जा सकता है। वहीं, विपक्ष का कहना है कि जब तक इस मामले पर स्पष्ट जवाब नहीं मिलेगा, प्रदर्शन जारी रहेगा।

संसद में इस विषय पर आगे भी तीखी बहस और टकराव बने रहने की संभावना है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें