संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क। चंडीगढ़।
चंडीगढ़ में गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या के बाद अपराध जगत में तनाव और बढ़ गया है। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है। इसके जवाब में कनाडा में बैठा अपराधी गोल्डी बराड़ सामने आया है और उसने बिश्नोई को सीधे-सीधे धमकी दी है।
सूत्रों के अनुसार गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि पैरी की मां ने कभी लॉरेंस बिश्नोई को अपने हाथ की बनी रोटियां खिलाई थीं और उसी बुजुर्ग महिला के इकलौते बेटे की हत्या कर दी गई। बराड़ ने इसे “गद्दारी और दुश्मनी की पराकाष्ठा” बताते हुए चेतावनी दी कि अब हिसाब चुकता होगा।
बराड़ ने बयान में कहा कि, “अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जब वार होगा तो केवल दोषी ही निशाने पर होंगे।” इस धमकी के बाद पंजाब और हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। सुरक्षा एजेंसियां दोनों गुटों की गतिविधियों पर खास नजर रख रही हैं, ताकि किसी भी बड़ी वारदात को रोका जा सके।
बताया जा रहा है कि हाल के महीनों में दोनों गैंगों के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस ने कहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।









