संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क। श्रीनगर।
देश के सबसे सनसनीखेज अपहरण मामलों में से एक – 1989 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबैया सईद किडनैपिंग केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में 35 साल से फरार आरोपी शफात अहमद शांगलू को आखिरकार CBI ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है।
शांगलू को उस समय वांछित अपराधी घोषित किया गया था और वह जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से जुड़ा बताया जाता था। जांच एजेंसियों के अनुसार, शांगलू ने JKLF चीफ यासीन मलिक समेत अन्य आतंकियों के साथ मिलकर इस अपहरण की साजिश रची थी। रूबैया सईद का अपहरण 8 दिसंबर 1989 को श्रीनगर से किया गया था।
इस अपहरण के बाद उस समय केंद्र सरकार पर भारी दबाव बना था और रूबैया की सुरक्षित रिहाई के बदले भारत सरकार को 5 आतंकियों को रिहा करना पड़ा था। इस घटना ने जम्मू-कश्मीर की राजनीति और सुरक्षा व्यवस्था को गहराई से प्रभावित किया था।
CBI सूत्रों के अनुसार आरोपी शफात अहमद लंबे समय से नए पहचान पत्र और पहचान बदलकर अलग-अलग स्थानों पर छुपता रहा। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले की सुनवाई और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।









