संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क। मुंबई।
फिल्म जगत के एक प्रसिद्ध अभिनेता ने हाल ही में भांग और नशे से जुड़ा अपना पुराना अनुभव साझा किया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि युवावस्था में उन्होंने भांग और मारिजुआना ट्राई किया था। उनके अनुसार सेवन के कुछ समय बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे सड़क हिल रही हो और उनकी स्थिति सामान्य नहीं रही।
अभिनेता ने कहा कि भांग खाने के बाद वे कई घंटों तक हँसते रहे। उनका कहना था कि उस दौरान उन्हें आसमान की तरफ देखते हुए ऐसा लग रहा था जैसे कुछ असामान्य घट रहा हो। उन्होंने यह भी बताया कि नशे में कई लोग छत पर चढ़ गए थे और मज़ाकिया अंदाज़ में सुरक्षा कर्मचारियों से अजीबोगरीब बातें कर रहे थे।
उन्होंने कार्यक्रम में साफ तौर पर कहा कि इस अनुभव के बाद उन्होंने दोबारा ऐसा न करने की कसम खाई और युवाओं को भी नशे से दूर रहने की सलाह दी। अभिनेता के इस बयान पर दर्शकों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने इसे मनोरंजक अनुभव बताया, जबकि कुछ ने इसे नशे से होने वाले नुकसान की चेतावनी के रूप में देखा।









