संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क। नई दिल्ली।
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने एक नई एफआईआर दर्ज की है। दर्ज शिकायत में एक कंपनी और उससे जुड़े कई लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। एफआईआर में कुल तीन कंपनियों सहित छह अन्य व्यक्तियों को भी पक्षकार बनाया गया है।
आरोप है कि नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करने वाली कंपनी एजेएल (AJL) के अधिग्रहण में वित्तीय अनियमितताएँ हुई थीं। शिकायत में यह कहा गया है कि कंपनी को कथित रूप से धोखे से कर्ज़ में लेने का प्रयास किया गया। इस मामले में दर्ज एफआईआर में वित्तीय लेनदेन और कंपनियों की हिस्सेदारी को लेकर विस्तृत जांच की मांग की गई है।
मामले से जुड़े पक्षों ने अभी इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच कानून के अनुसार आगे बढ़ाई जाएगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला आगामी दिनों में राजनीतिक और कानूनी दोनों ही स्तरों पर और चर्चित हो सकता है, क्योंकि इससे पहले भी इस प्रकरण को लेकर कई बार पूछताछ और कानूनी कार्यवाही हो चुकी है।
पुलिस और ईडी ने मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। संबंधित कंपनियों के दस्तावेज और वित्तीय लेनदेन की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की दिशा तय की जाएगी।









