राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज लगा सत्य का संदेश: PM मोदी बोले—‘जीत सत्य की होती है, असत्य की नहीं’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

अयोध्या, 25 नवम्बर 2025
अयोध्या राम मंदिर परिसर में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मंदिर के शिखर पर विशेष भगवा ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने कहा कि यह ध्वज ‘सत्यमेव जयते’ का आह्वान करेगा और हमेशा यह संदेश देगा कि “जीत सत्य की होती है, असत्य की नहीं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि मंदिर पर फहराया गया ध्वज सत्य, धर्म और कर्तव्य के मार्ग का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “ध्वज यह संदेश देता है कि सत्य ही ब्रह्म का स्वरूप है और सत्य से ही धर्म की स्थापना होती है। विश्व में कर्म और कर्तव्य की प्रधानता बनी रहे—यही राम मंदिर का ध्येय है।”

ध्वज पर सूर्य, कोविदार वृक्ष और ‘ॐ’ की आकृतियाँ उकेरी गई हैं, जो भारतीय आध्यात्मिक परंपरा और सनातन संस्कृति का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि यह ध्वज सभी भक्तों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और आने वाली पीढ़ियों को सत्य और अनुशासन के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।

PM मोदी ने यह भी कहा कि जो लोग किसी कारणवश अयोध्या नहीं आ पाते, वे अब दूर रहते हुए भी रामलला के प्रत्यक्ष दर्शन कर पाएंगे। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, आधुनिक तकनीक से युक्त डिजिटल व्यवस्था के माध्यम से श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन की सुविधा दी जाएगी।

अयोध्या में पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था और हजारों भक्त इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

Leave a Comment

और पढ़ें