डेस्क
दिल्ली धमाके को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “जो लोग मदरसे या स्कूल का एक छोटा सा कमरा भी नहीं बना सकते, वही आज जालिम अमोनियम नाइट्रेट बना रहे हैं।” ओवैसी ने ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि देश के दुश्मन किसी भी रूप में बख्शे नहीं जाने चाहिए।
ओवैसी ने कहा कि यह सोचना बिल्कुल गलत है कि भारत में मुसलमानों को किसी भी तरह के दूसरे दर्जे का नागरिक बनाया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “ऐसा ख्याल रखने वाले लोग भूल में हैं। उनकी नस्लें तो मिट जाएंगी, लेकिन हिंदुस्तान का मुसलमान एक बाइज्जत हिंदुस्तानी बनकर ही रहेगा।”
दिल्ली धमाकों के बाद राजनीतिक हलकों में बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और शुरुआती जांच में विस्फोटक सामग्री के तौर पर अमोनियम नाइट्रेट के प्रयोग के संकेत मिले हैं, जिसके बाद कई नेताओं ने सुरक्षा व्यवस्था और कट्टरपंथी गतिविधियों पर चिंता जताई है।
ओवैसी के इस बयान ने राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है। कई दलों ने इसे आवश्यक चेतावनी बताया, जबकि कुछ ने कहा कि ऐसे बयान स्थिति को और भड़का सकते हैं। फिलहाल जांच जारी है और सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए हैं।









