गाजा में भीषण इजरायली हवाई हमले, 20 कि मौत, 80 से अधिक घायल; युद्धविराम टूटने के बाद हालात और बिगड़े

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंतरराष्ट्रीय संवाददाता

नई दिल्ली। गाजा पट्टी में इजरायली सेना द्वारा रविवार देर रात और सोमवार तड़के किए गए भीषण हवाई हमलों में कम से कम 20 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है और 80 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

हमलों ने बढ़ाई तबाही, मलबे में दफ्न लोग

हमलों के बाद गाजा शहर के कई इलाकों में मलबे के ढेर और धुएं के गुबार देखे गए। स्थानीय निवासी मलबे में दबे लोगों को बचाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने चिंता जताई कि कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

युद्धविराम टूटने के बाद हुआ हमला

ये हमले नवंबर की शुरुआत में अमेरिकी मध्यस्थता से लागू हुए युद्धविराम के टूटने के बाद किए गए हैं। इस युद्धविराम के समाप्त होने के बाद से अब तक गाजा में 300 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जो इस क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा रहा है।

विपक्षी बयान: इजरायल और हमास में तनाव

इजरायली सेना का कहना है कि उसके हमले हमास के ठिकानों पर किए गए “सटीक हमले” थे। वहीं, हमास ने इन हमलों को “युद्धविराम का खुला उल्लंघन” बताया है और इजरायल पर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र और कई मानवीय संगठनों ने इस घटनाक्रम पर गहरी चिंता जताते हुए तत्काल युद्धविराम बहाल करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि हिंसा का यह दौर गाजा में मानवीय संकट को और गहरा कर रहा है।

गाजा में जारी हिंसा ने न केवल स्थानीय नागरिकों के जीवन को खतरे में डाल दिया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता के प्रयासों को भी पीछे धकेल दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा तत्काल हस्तक्षेप और दोनों पक्षों के बीच बातचीत को फिर से शुरू करना इस संकट का एकमात्र समाधान प्रतीत होता है।


Leave a Comment

और पढ़ें