दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घर के अंदर महिला और उसके दो छोटे बच्चों के शव मिले, जबकि पति का शव घर से कुछ दूरी पर खेत में पड़ा था। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच में जुट गई है।
मृतकों की पहचान बीरेंद्र कुमार (32), उनकी पत्नी आरती कुमारी (27), बेटा विराज कुमार (2) और बेटी रूही कुमारी (4) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, बीरेंद्र कुमार मछली व्यवसाय करते थे और दो दिन पहले ही अपनी पत्नी को मायके से वापस घर लाए थे।
रविवार सुबह जब परिजन और ग्रामीण घर पहुंचे, तो कमरे में आरती कुमारी और दोनों बच्चों के शव पड़े मिले। यह देखकर सभी स्तब्ध रह गए। बाद में तलाश के दौरान बीरेंद्र का शव घर से कुछ दूरी पर खेत में पाया गया। उसके गले पर रस्सी के गहरे निशान मिले हैं, जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में कई बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। पुलिस टीम आत्महत्या, हत्या या किसी विवाद जैसे सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। अधिकारी ने कहा कि मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद ही संभव होगा।
घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और लोग इस दर्दनाक हादसे को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।









