दिल्ली ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा: संदिग्ध महिला से जुड़े 7 बैंक खातों में 1.55 करोड़ का लेन-देन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों के हाथ एक चौंकाने वाली जानकारी लगी है। जांच में सामने आया है कि आरोपित महिला से जुड़े सात बैंक खाते सक्रिय थे, जिनमें पिछले सात वर्षों के दौरान करीब 1.55 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। इन खातों में तीन कानपुर, दो लखनऊ और दो दिल्ली में पाए गए हैं।

एजेंसियों के अनुसार, इन खातों में कई बड़े वित्तीय लेन-देन हुए हैं, जिनकी प्रकृति संदिग्ध है। इतनी बड़ी रकम का सात साल में होना जांच टीम के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है कि इन पैसों का स्रोत क्या था और इन्हें किन गतिविधियों के लिए उपयोग किया जा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही इन खातों की जानकारी जांच एजेंसियों को मिली, वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज, खाता विवरण और संबंधित लोगों की पूछताछ शुरू कर दी गई है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि खातों में पैसे किसके द्वारा जमा किए गए, किसके पास भेजे गए और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।

जांच अधिकारी बताते हैं कि संदिग्ध महिला की गतिविधियों और वित्तीय लेन–देन के बीच कई कड़ियाँ जुड़ती हुई दिखाई दे रही हैं, जिनका खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है। एजेंसियों का कहना है कि यह जानकारी मामले को नई दिशा दे सकती है।

पूरे मामले में वित्तीय निगरानी एजेंसियाँ और विशेष जांच टीमें संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। सफलता मिलते ही और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें