रांची, 15 नवंबर, 2025। झारखंड हाईकोर्ट आज अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर एक ऐतिहासिक सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन कर रहा है। इस शानदार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के भावी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत होंगे।
भव्य आयोजन की तैयारी
धुर्वा स्थित हाईकोर्ट परिसर में सुबह 11:30 बजे मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य न्यायाधीश और देश के विभिन्न हाईकोर्टों के मुख्य न्यायाधीश भी इस उत्सव के गवाह बनने के लिए यहाँ एकत्रित हुए हैं।
नए प्रसंगों का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट परिसर में निर्मित एक विशेष म्यूजियम का उद्घाटन किया जाएगा, जो अदालत के इतिहास को संजोएगा। साथ ही, बिरसा मुंडा सिल्वर जुबली ऑडिटोरियम का शिलान्यास भी इस दौरान किया जाएगा। औपचारिक कार्यक्रमों के पश्चात सभी अतिथि हाईकोर्ट परिसर का भ्रमण करेंगे। शाम को ज्यूडिशियल एकेडमी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
दमकता हुआ हाईकोर्ट परिसर
सिल्वर जुबली समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। हाईकोर्ट भवन और संपूर्ण परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है, जो रात के अंधेरे में एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा है और आने वाले हर व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राज्य स्थापना दिवस और हाईकोर्ट के इस महत्वपूर्ण समारोह को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कडरू से धुर्वा तक के पूरे मार्ग पर पुलिस बल की मजबूत तैनाती की गई है, ताकि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।









