नई दिल्ली / जबलपुर, 13 नवम्बर :
दिल्ली में हुए हालिया बम धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी बीच मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22177) में एक आपत्तिजनक संदेश लिखे जाने से हड़कंप मच गया। ट्रेन के जनरल कोच के शौचालय में किसी अज्ञात व्यक्ति ने दीवार पर “पाक जिंदाबाद” और “12/11 को रेल धमाके” जैसी धमकीभरी बातें लिख दी थीं। इस घटना ने यात्रियों के बीच दहशत फैला दी और रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।
मध्य प्रदेश के भुसावल और इटारसी स्टेशनों पर ट्रेन की प्राथमिक जांच की गई, लेकिन सुरक्षा कारणों से जबलपुर पहुंचने पर रेल सुरक्षा बल (RPF) ने पूरी ट्रेन को रोका और डॉग स्क्वायड तथा बम निरोधक दस्ता (BDDS) की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया।
जांच के दौरान शौचालयों, सीटों के नीचे रखे सामानों और यात्रियों के बैगों तक की बारीकी से जांच की गई। करीब 20 मिनट तक चली सघन जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया।
RPF पोस्ट प्रभारी राजीव खरब ने जानकारी दी कि “सुबह जनरल कोच के शौचालय में यह संदेश लिखा मिला था। प्राथमिक जांच में यह शरारती तत्वों की हरकत लग रही है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।”
जांच के कारण ट्रेन को करीब पौन घंटे की देरी से जबलपुर स्टेशन से रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों से भी पूछताछ की गई ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके।
दिल्ली धमाके की जांच पहले से ही विभिन्न एजेंसियां कर रही हैं और अब रेलवे सुरक्षा बल ने भी इस नई धमकी की लिखावट की फोटोग्राफी कर जांच एजेंसियों को भेज दी है।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता है, विशेषकर लंबी दूरी की ट्रेनों और भीड़भाड़ वाले कोचों में।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत सूचना रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 पर दें।









