साहेबगंज। मुख्यमंत्री के निर्देश पर झारखंड सरकार द्वारा विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रशासनिक टीम सीधे पंचायत स्तर पर पहुँचकर आम लोगों की समस्याओं का समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराएगी।
मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा जारी निदेश के बाद साहेबगंज जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी है। जिला ग्रामीण विकास शाखा के पत्र के अनुसार यह शिविर 18 नवम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किए जाएँगे।
इस दौरान साहेबगंज जिले के सभी प्रखंडों में निर्धारित तिथियों पर शिविर लगेंगे, जिसमें आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, लाडली लक्ष्मी, पीएम किसान, स्वास्थ्य योजनाएँ, जाति/आय/निवास प्रमाणपत्र, जल-जीवन मिशन, समेत कई सरकारी लाभ योजनाओं का ऑनस्पॉट निवारण और निबंधन किया जाएगा।
18 नवम्बर 2025 को निर्धारित कार्यक्रम —
बरहेट: बोड़बांध पंचायत — पंचायत भवन
उधवा: अमानत दियारा — पंचायत भवन
तालझारी: तालझारी — पंचायत भवन
बोरियो: अप्रोल — पंचायत भवन
मंडरो: बच्चा — पंचायत भवन
पतना: बड़ा दिग्धी — पंचायत भवन
बरहरवा: सातगाछी — उ०म०वि० अढ़ाईटिकर
राजमहल: वाहूटोला — पंचायत भवन
19 नवम्बर 2025 को —
उधवा: कटहल बाड़ी — पंचायत भवन
साहेबगंज: गंगा प्रसाद पश्चिम — पंचायत भवन
पतना: आमडंडा संथाली — पंचायत भवन
मंडरो: तेतरिया — पंचायत भवन
तालझारी: मेतीझारना — पंचायत भवन
बरहेट: बरमसिया — पंचायत भवन
उधवा: मसना — पंचायत भवन
तालझारी: कल्याणी — पंचायत भवन
बोरियो: बाझी संथाली — पंचायत भवन
20 नवम्बर 2025 को —
पतना: अर्जुनपुर — पंचायत भवन
साहेबगंज: गंगा प्रसाद पूर्व — पंचायत भवन
मंडरो: सिमड़ा — पंचायत भवन
राजमहल: पूर्वी नारायणपुर — पंचायत भवन
बरहरवा: रूपसपुर — पंचायत भवन
📌 जनता को सीधा लाभ अभियान का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े और योजनाओं का लाभ उनके घर-द्वार तक पहुँचे। अधिकारियों की टीम मौके पर ही आवेदन प्राप्त कर समाधान की दिशा में कार्य करेगी।
जिला प्रशासन ने सभी विभागों को शिविर में आवश्यक संसाधनों के साथ उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ।
–









