रांची, । भाजपा किसान मोर्चा ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत गाकर देशभक्ति का संदेश दिया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि यह गीत 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया था और स्वतंत्रता संग्राम में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में 150 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









