झारखंड को नई कमान — तदाशा मिश्रा ने संभाला राज्य के नए प्रभारी डीजीपी का पद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राँची
झारखंड पुलिस को नई नेतृत्व शक्ति मिल गई है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा ने सोमवार को राज्य के प्रभारी डीजीपी के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व डीजीपी से कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना तथा जनता का भरोसा बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

नए प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में उग्रवाद, साइबर अपराध और संगठित आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही महिला और बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति लागू की जाएगी।

उन्होंने पुलिस बल के आधुनिकीकरण, निचले स्तर तक प्रभावी कमांड और तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग पर बल दिया। मिश्रा ने यह भी संकेत दिया कि सामुदायिक पुलिसिंग को और मजबूत किया जाएगा, ताकि आम नागरिक सुरक्षित और सहज महसूस करें।

झारखंड में बदलते सुरक्षा परिदृश्य और विकास की गति को ध्यान में रखते हुए नए प्रभारी डीजीपी का कार्यकाल बेहद अहम माना जा रहा है। प्रदेश के लोग कानून-व्यवस्था में और सुधार की उम्मीद के साथ नई पुलिस नेतृत्व का स्वागत कर रहे हैं।

Jharkhand #Ranchi #PoliceLeadership #TadashaMishra #DGPJharkhand

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें