घाटशिला। आजसू महासचिव संजय मेहता ने घाटशिला उप चुनाव को लेकर झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो के पास अब जनता से वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने नौकरी, नियोजन, विस्थापन, पुनर्वास, शिक्षा, कानून व्यवस्था और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर जनता के साथ विश्वासघात किया है।
मेहता ने कहा कि सरकार नौकरी सृजन, स्थानीय नीति, निजी क्षेत्र में आरक्षण, शिक्षक नियुक्ति, पलायन रोकथाम और संविदा कर्मियों के नियमितीकरण जैसे वादों को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने पेसा कानून के कार्यान्वयन, सरना कोड को मान्यता और ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दों पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।









