पलामू में अवैध बालू उठाव के दौरान ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू। नवाजयपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव के दौरान एक ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर अजय यादव की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता के अनुसार, प्रारंभिक जांच से मजदूर की मौत ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुई प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर का मालिक स्थानीय बालू माफिया है, हालांकि घटना के समय ट्रैक्टर पर बालू लदा नहीं था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें