रांची मे 18 नवंबर से शुरू हो रहा ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम, हर पंचायत में लगेंगे शिविर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची, 04 नवंबर। झारखंड सरकार राज्य के आम नागरिकों तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के लिए एक बार फिर बड़ा कदम उठा रही है। इसी कड़ी में इस साल भी ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्य सचिव द्वारा जल्द ही इस संबंध में सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आधिकारिक निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम की तिथियों को 14 नवंबर को घाटशिला उप-चुनाव के परिणाम, 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस और 20 दिसंबर से शुरू होने वाले क्रिसमस त्योहार जैसे कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है।

इस दौरान सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे हर पंचायत में कम से कम एक शिविर का आयोजन सुनिश्चित करें। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को उनके द्वार ही उपलब्ध कराना और योजनाओं को सैचुरेशन मोड में लागू करना है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए।

शिविरों में स्कूली बच्चों को पहले से तैयार किए गए जाति प्रमाण पत्र लैमिनेट करके वितरित किए जाएंगे। साथ ही, छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए प्रतीकात्मक चेक भी दिए जाएंगे। शिविरों में प्राप्त होने वाली शिकायतों को पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा और उनके त्वरित निवारण का प्रयास किया जाएगा। शिविरों के स्थल और तिथि की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दी जाएगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें