मांडर, 4 नवंबर। मांडर थाना क्षेत्र के चटवल गांव के पास एक सरना स्थल के निकट गड्ढे से मंगलवार को सड़ा-गला कंकालनुमा शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का मानना है कि यह मामला किसी गंभीर अपराध या हत्या से जुड़ा हो सकता है। सुबह करीब 9 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने एक गड्ढे से तेज दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गड्ढे का निरीक्षण किया तो पाया कि एक बोरे में लिपटा शव का एक हिस्सा बाहर निकला हुआ था। शरीर लगभग पूरी तरह से गल चुका था और केवल हड्डियों का ढांचा शेष बचा था।
शव की दयनीय हालत को देखते हुए पुलिस ने रांची से फॉरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि शव के हाथ-पैर तोड़कर अलग-अलग हिस्सों में बांधा गया था और फिर उसे बोरे में भरकर गड्ढे में फेंक दिया गया था। इस तरह की घटना से हत्या की आशंका और पुख्ता हो गई है। इधर, क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए आशंका जताई है कि यह शव चटवल गांव के 26 वर्षीय नरेश उरांव उर्फ पलटा का हो सकता है। बताया जा रहा है कि नरेश 22 सितंबर की शाम चटवल मोड़ के पास से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। पुलिस इस संभावित सुराग पर भी गहनता से जांच कर रही है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज करमाली ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डीएनए जांच के बाद ही मृतक की सही पहचान और मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और हर कोण से इस रहस्यमय मौत पर से पर्दा उठाने की कोशिश जारी है।









