18 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होगा ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची, 04 नवंबर। झारखंड सरकार इस वर्ष फिर से 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस दौरान पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आमजनों को विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम की तिथियां घाटशिला उपचुनाव के परिणाम, राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) और क्रिसमस त्योहार को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई हैं। मुख्य सचिव द्वारा शीघ्र ही सभी वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में आधिकारिक निर्देश जारी किए जाएंगे।

प्रमुख बिंदु:

· प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक शिविर का आयोजन किया जाएगा
· शिविरों में योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने और उनके त्वरित निष्पादन की व्यवस्था होगी
· जनप्रतिनिधियों को शिविरों की सूचना पहले से दी जाएगी
· शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट निवारण किया जाएगा

शिविरों में प्रमुख योजनाएं शामिल:

· झारखंड मुख्यमंत्री मैत्री सम्मान योजना
· अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एवं आवास योजना
· बिरसा हरित ग्राम योजना
· सर्वजन पेंशन योजना
· किसान क्रेडिट कार्ड
· गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
· सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना

स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरण और साइकिल क्रय हेतु चेक वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें