रांची, 04 नवंबर। झारखंड सरकार ने नक्सल हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिवारों को लगभग दस साल बाद मुआवजा देने का आदेश जारी किया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि इन पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही एक-एक लाख रुपये का मुआवजा वितरित किया जाए।
मुआवजा पाने वाले पीड़ितों की सूची:
· देवघर: विष्णु प्रसाद (8 नवंबर 2008 को नक्सली हिंसा में मारे गए) की पत्नी हमेंती देव्या
· चाईबासा: बुधनाथ हस्सा पूर्ति (28 जून 2012 को हत्या) की पत्नी रामदी सोए
· गुमला: रितु बढ़ई (12 अगस्त 2013 को नक्सली हमले में मारे गए) की पत्नी बालो सोय
· लातेहार: सलमान अंसारी (18 अगस्त 2013 को नक्सली हिंसा में मारे गए) की पत्नी शब्बा प्रवीण
· चाईबासा: केलमेंट बरजो (30 अगस्त 2016 को नक्सली हिंसा में मारे गए) की पत्नी सुनीता
यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि, मुआवजे में देरी ने पीड़ित परिवारों की कठिनाइयों को बढ़ाया है, लेकिन अब इससे उन्हें कुछ आर्थिक सहायता मिल सकेगी।









