दिल्ली हवाई अड्डे पर विदेशी मुद्रा तस्करी का भंडाफोड़, सीआईएसएफ ने दो यात्रियों को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सतर्कता से विदेशी मुद्रा तस्करी के दो बड़े मामले सामने आए हैं। रविवार को हुई इस कार्रवाई में दो अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हिरासत में लेते हुए कुल 49 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अघोषित विदेशी मुद्रा बरामद की गई।

पहली घटना में दोपहर करीब 2:00 बजे बगदाद के लिए रवाना हो रहे एक यात्री के हाथ के सामान से 21,400 अमेरिकी डॉलर (लगभग 18.99 लाख रुपये) बरामद हुए। दूसरी घटना में रात करीब 8:50 बजे बैंकॉक जा रहे एक यात्री के सामान से 32,800 कनाडाई डॉलर और 9,750 यूरो (लगभग 30.76 लाख रुपये) बरामद किए गए।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों यात्रियों को व्यवहारिक प्रोफाइलिंग और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर रोका गया था। बरामद मुद्रा को यात्रियों के सामान में छिपाया गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार, भारत से बाहर जाने वाले यात्री 25,000 अमेरिकी डॉलर के बराबर विदेशी मुद्रा ले जा सकते हैं, लेकिन इसकी घोषणा करना अनिवार्य है। दोनों ही मामलों में इस नियम का उल्लंघन किया गया था।

सीआईएसएफ ने दोनों यात्रियों और बरामद मुद्रा को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है, जो आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा। यह कार्रवाई हवाई अड्डों पर बढ़ रही तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें