घाटशिला उपचुनाव : सिदगोड़ा में P2-P3 मतदान कर्मियों को EVM-VVPAT की कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला / पूर्वी सिंहभूम, 31 अक्टूबर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 के सफल और निष्पक्ष संचालन को लेकर मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा में जारी है। गुरुवार को इस कार्यक्रम के दूसरे दिन मतदान दल में शामिल P2 एवं P3 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। सभी कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करें। मतदान दिवस पर लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।”

प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रायोगिक अभ्यास कराया गया, जिसमें मशीन की कार्यप्रणाली, मॉक पोल, सीलिंग एवं पैकिंग की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मतदान से संबंधित फॉर्म भरने, सील करने एवं लिफाफों की पैकिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षकों ने मतदान दलों द्वारा की जाने वाली सामान्य त्रुटियों जैसे फॉर्म में त्रुटि, मशीन हैंडलिंग में लापरवाही, सीलिंग के समय क्रम की भूल आदि से बचने के उपायों पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा PRO एवं ILMS एप के उपयोग की भी जानकारी दी गई।

मतदान के बाद की प्रक्रिया, स्ट्रॉन्ग रूम तक सामग्री के सुरक्षित परिवहन एवं जमा करने की विधि पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें