निजी विद्यालय मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़, जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने किया उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
चान्हो : झारखंड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन और प्राइवेट स्कूल संघ चान्हो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निजी विद्यालय मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन आज सुबह 11 बजे चान्हो प्रखण्ड के संत जॉन बियानी स्कूल के मैदान पर किया गया। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में निजी स्कूलों की सराहना करते हुए कहा कि, “निजी विद्यालयों के द्वारा पहली बार इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। किसी भी परिस्थिति में निजी स्कूलों को बन्द नहीं होने दूँगा, हर समय सबसे आगे मैं खड़ा रहूँगा, तब दूसरे लोगों को आने दूँगा। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में चान्हो पूर्वी जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी, पश्चिमी जिला परिषद सदस्य आदिल अजीम, एसोसिएशन के अध्यक्ष अरबिंद कुमार, कोषाध्यक्ष आलोक बिपिन टोप्पो, संत जॉन मेरी वियानी स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सरोज बेक, अमीन अंसारी, सुभाष कुमार, कैलास कुमार आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का मुख्य गेट पर स्वागत किया गया और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य करते हुए उन्हें मंच तक पहुँचाया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर, शांति के प्रतीक एक जोड़ा कबूतर और बैलून उड़ाकर तथा फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरबिंद कुमार ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के माध्यम से निजी स्कूलों में आ रही समस्या और बन्द करने की धमकी के बीच यह टूर्नामेंट कराना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने इसे एकता और बच्चों को मंच प्रदान करने का प्रयास बताया। जिला परिषद सदस्य आदिल अजीम ने निजी स्कूलों की एकजुटता की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “सरकार के लगातार धमकाने के बावजूद आप लोग एकजुट होकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं, यह आप लोगों की बहुत बड़ी उपलब्धि है।” जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी ने कहा कि चान्हो जैसे प्रखंड में पहली बार इस तरह का मैच कराना अच्छी बात है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल-कूद कराते रहने की आवश्यकता पर बल दिया और निजी स्कूल बंद होने पर लाखों बच्चों के शिक्षा से वंचित होने की आशंका व्यक्त की। उन्होंने निजी स्कूलों के हर आंदोलन में उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया। शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इम्तियाज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पहला मुकाबला
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, नारो, मांडर और संत जॉन मेरी वियानी स्कूल चान्हो के बीच हुआ। दोनों टीमों ने गोल करने के लिए ज़बरदस्त संघर्ष किया, लेकिन पूरे समय तक कोई गोल नहीं कर सका। अंततः, मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, मांडर ने 3-0 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस पूरे उद्घाटन समारोह के आयोजन में विनोद टोप्पो, शमशेर आलम अंसारी, प्रदीप उरांव, पर्वत राज, सालिक राम पांडे, हाजी मुर्तजा, मो. नजीर, मेराज हुसैन, विनोद कुमार, नरेश कुमार यादव, अजय होरो, माजिद आलम, प्रभाकर कुजुर, लोचन कुमारी, मो. जमील, आलोक बिपिन टोप्पो, इमरोज खान, सत्येंद्र दुबे, कमल सिंह, बाबू राम महतो, संजय कुमार और गौतम कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें