यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे ऑपरेटर, बस किराया उड़ान के बराबर; प्रशासन से अतिरिक्त बसों की मांग
रांची ।छठ महापर्व के अवसर पर बिहार लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा एक बड़ी चुनौती बन गई है। रांची से पटना के लिए फ्लाइट टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं, जहां एक तरफ टिकट की कीमत 13,520 रुपये तक पहुंच गई है, वहीं बस और ट्रेन में सीटें मिलना भी मुश्किल हो रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या का फायदा उठाते हुए बस ऑपरेटरों ने किराए बढ़ा दिए हैं, जबकि रेलवे की सभी विशेष ट्रेनें पहले ही पूरी बुक हो चुकी हैं।
बसों में अफरा-तफरी, किराया बढ़ा
रांचीके खादगढ़ा बस स्टैंड पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। स्टैंड मास्टर के मुताबिक, अगले 48 घंटे के लिए लगभग 90% बसों की सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। इस भीड़ का फायदा उठाते हुए बस ऑपरेटरों ने किराए बढ़ा दिए हैं। रांची से पटना के लिए एसी स्लीपर बस का किराया अब 1,500 से 2,500 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि सामान्य सीट वाली बसों का किराया 1,000 से 1,500 रुपये तक वसूला जा रहा है। दरभंगा और समस्तीपुर जाने वाली बसों की स्थिति भी कुछ बेहतर नहीं है। कई टिकट एजेंट 200 से 500 रुपये तक का अतिरिक्त चार्ज वसूल रहे हैं। सीट न मिलने पर कई यात्री खड़े होकर या बस के बोनट पर सफर करने को मजबूर हैं।
रेलवे की सभी विशेष ट्रेनें फुल
छठ पर्व कोदेखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन वे भी यात्रियों की भीड़ को संभालने में नाकाम साबित हो रही हैं। रांची से चलने वाली सभी छठ स्पेशल ट्रेनों की सीटें कुछ ही घंटों में फुल हो गई हैं। गोंदिया-पटना छठ स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कोच में 100 से ज्यादा आरएसी और थर्ड एसी में 25 वेटिंग है, जबकि दुर्ग-पटना छठ स्पेशल ट्रेन में स्लीपर में 20 वेटिंग और थर्ड एसी में 50 सीटें खाली हैं।
फ्लाइट टिकटों ने मारा छठ
बस और ट्रेन केमुकाबले फ्लाइट टिकटों की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सामान्य दिनों में रांची से पटना का फ्लाइट टिकट 2,500 से 2,700 रुपये का मिल जाता है, लेकिन छठ पर्व के दौरान एयरलाइंस ने दामों में पांच गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है। 29 अक्टूबर के लिए टिकट की कीमत 13,520 रुपये तक पहुंच गई है, जबकि 25 और 26 अक्टूबर के लिए टिकट 12,193 रुपये में बिक रहे हैं। 27 अक्टूबर के लिए कीमत 9,666 रुपये और 28 अक्टूबर के लिए 4,600 रुपये है।
यात्री परेशान, प्रशासन से मांग
यात्रियोंने प्रशासन से अतिरिक्त बसें चलाने की मांग की है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच सकें। एक यात्री सुरेश कुमार ने बताया, “बस किराया इतना बढ़ गया है कि उड़ान के बराबर पहुंच गया है। ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा और फ्लाइट इतनी महंगी है कि आम आदमी की पहुंच से बाहर है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।”
छठ महापर्व पर रांची से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए हर तरफ मुश्किलें ही मुश्किलें हैं। ऐसे में लोगों ने प्रशासन से हस्तक्षेप करने और यात्रियों को राहत दिलाने की गुहार लगाई है।