लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता | साहिबगंज


साहिबगंज । लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है। गुरुवार को साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, बरहेट विधायक प्रतिनिधि सह केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने गंगा घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और रोशनी की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व पर भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ गोताखोरों और आपदा प्रबंधन दल को भी सतर्क रखा जाएगा।



वहीं विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति और लोक आस्था से जुड़ा है, इसलिए श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल मिलना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सफाई कर्मियों को घाट की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

स्थानीय प्रशासन द्वारा बताया गया कि जिले के सभी प्रमुख घाटों पर बैरियर, टॉवर लाइट और मेडिकल कैंप की व्यवस्था की जा रही है। जिला नियंत्रण कक्ष से हर घाट की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन पूरी तरह तैयार है।— अमित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज

Leave a Comment