प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गिरोह ने मिलाया हाथ, पाकिस्तान से मंगवाते थे हथियार

रांची : पुलिस ने एक बड़े आपराधिक गठजोड़ का खुलासा किया है। लेवी वसूलने और कारोबारियों को धमकाने के लिए कुख्यात अपराधी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा ने आपस में हाथ मिला लिया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियार मंगवाता था। गिरफ्तार अपराधी “कोयलांचल शांति सेना” के नाम पर कारोबारियों से रंगदारी की वसूली करते थे। दोनों गिरोह मिलकर रांची और आसपास के जिलों में व्यापारियों, ठेकेदारों और बिल्डरों को फोन पर धमकी देकर अवैध वसूली कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर हाल ही में हुई हवाई फायरिंग की घटना में इस्तेमाल हथियार भी इसी गिरोह ने उपलब्ध कराए थे। प्रारंभिक पूछताछ में अपराधियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिनकी जांच जारी है। एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस की छापेमारी अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को कानून से बचने नहीं दिया जाएगा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment