ब्लेड’ और ‘द ब्लैक फोन 2’ समेत छह फिल्में लेकर आ रही हैं मनोरंजन का दावत
नई दिल्ली । संथाल हूल एक्सप्रेस । अगले महीने हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने दर्शकों के लिए खास होने वाला है। अक्टूबर के अंत से नवंबर की शुरुआत तक कुल छह बड़ी हॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, जिनमें थ्रिलर, एक्शन, हॉरर और साइंस फिक्शन जैसी विभिन्न विधाएं शामिल हैं।
प्रमुख रिलीज
24 अक्टूबर को दो फिल्में रिलीज हो रही हैं – ‘ए हाउस ऑफ डायनामाइट’ (साइको-थ्रिलर) और ‘द थिंग विद फेदर्स’ (सस्पेंस ड्रामा)। 29 अक्टूबर को निकोल किडमैन अभिनीत मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म ‘हेडा’ रिलीज होगी।
31 अक्टूबर को दर्शकों को दो बड़ी फिल्में देखने को मिलेंगी – डरावनी थ्रिलर ‘द ब्लैक फोन 2’ और साइंस फिक्शन थ्रिलर ‘बुगोनिया’। 7 नवंबर को मार्वल स्टूडियो की अत्यधिक प्रतीक्षित फिल्म ‘ब्लेड’ रिलीज होगी, जिसमें महेरशला अली मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
दर्शकों की उम्मीदें
फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि यह लाइनअप इस साल की सबसे मजबूत रिलीज सूची में से एक है। हैलोवीन और त्योहारी सीजन को देखते हुए सिनेमाघर विशेष मध्यरात्रि शो की तैयारी कर रहे हैं। टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर पहले से ही दर्शक अग्रिम टिकट बुक कर रहे हैं।
आगामी हॉलीवुड फिल्मों की सूची:
- ए हाउस ऑफ डायनामाइट (24 अक्टूबर) – थ्रिलर/मिस्ट्री
- द थिंग विद फेदर्स (24 अक्टूबर) – सस्पेंस ड्रामा
- हेडा (29 अक्टूबर) – साइकोलॉजिकल हॉरर
- द ब्लैक फोन 2 (31 अक्टूबर) – हॉरर/थ्रिलर
- बुगोनिया (31 अक्टूबर) – साइंस फिक्शन
- ब्लेड (7 नवंबर) – एक्शन/फैंटेसी