चिनिया थाना क्षेत्र के सेमर टांड़ जंगल में मिला अर्धनग्न शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
गढ़वा। संथाल हूल एक्सप्रेस । जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के सेमर टांड़ जंगल में रविवार को एक युवक के अर्धनग्न शव मिलने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान सुसिल कोरवा के रूप में की गई है। स्थानीय ग्रामीणोंने रविवार सुबह सेमर टांड़ जंगल के पास एक शव देखने के बाद चिनिया थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, संभावना है कि युवक की लाठियों और डंडों से पिटाई कर हत्या की गई।
पुलिस कार्रवाई
मृतक केपिता के बयान के आधार पर पुलिस ने रोहित कुमार यादव, संतोष यादव और कोमल यादव नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गढ़वा एसडीपीओ के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के तहत अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुराने विवाद का कारण हो सकता है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। शव कापोस्टमॉर्टम करने के बाद हत्या की सटीक वजह और समय का पता चलने की उम्मीद है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
इस घटनाने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर है।