#जमशेदपुर : XLRI में ‘जलसा- द गरबा नाइट’ का आयोजन, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर की गरबा की धूम

जमशेदपुर, 19 अक्टूबर। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) में स्पीक मैके संस्था की ओर से शनिवार को एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘जलसा- द गरबा नाइट’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने परिसर में उत्सव का माहौल बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत शांति, सौहार्द और समावेशिता की कामना के साथ आरती से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मिलकर गरबा में हिस्सा लिया, जिसमें सभी ने भेदभाव को मिटाकर सामुदायिक भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस गरबा नाइट की विशेषता यह रही कि इसमें हर किसी की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी, चाहे कोई पहली बार गरबा में शामिल हो या अनुभवी हो। कार्यक्रम की रोशनी, कोरियोग्राफी और संरचना इस तरह से तैयार की गई थी कि सभी को आनंद और मानसिक सुरक्षा का अनुभव हुआ।

यह आयोजन एक बेहतरीन सांस्कृतिक मिलन स्थल साबित हुआ, जहां हर व्यक्ति ने एकजुट होकर आनंदित अनुभव साझा किया। कार्यक्रम ने संस्थान में सामुदायिक भावना और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment