रांची : पतरातु प्रखंड की कुरसे पंचायत अंतर्गत घाघरा बस्ती की आंगनबाड़ी सेविका अंजलि गाड़ी के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या ने पूरे झारखंड को झकझोर दिया है। । यह सिर्फ एक महिला के साथ अन्याय नहीं, बल्कि उनके पीछे 2 बच्चे और 14 साल की एक बेटी छूट गई है यह हमारी सामाजिक चेतना पर गहरा प्रहार है। अपराधी सुबेंद्र यादव, जो गया (बिहार) के शेरघाटी का रहने वाला है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैंने स्वयं रामगढ़ एसपी से बात कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्यवाही करते हुए अपराधी को फाँसी की सज़ा मिले। एसपी ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही, मैंने पीड़ित परिवार को मिलने वाले 8–10 लाख रुपये के मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने, बच्चों की स्कूल फीस माफ़ करने और उनकी आगे की शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करवाया।nलेकिन यह घटना एक गहरी सामाजिक सच्चाई की ओर भी इशारा करती है ,आज के परिवेश में अश्लीलता और फूहड़ता इतनी बढ़ गई है कि हमारी संस्कृति और संस्कार धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं। कहने को हम आधुनिक हो रहे हैं, पर असल में हमारी सभ्य
