#पलामू स्कूल बस की चपेट में आने से एलकेजी छात्र की मौत, चालक की लापरवाही के आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू । जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक स्कूल बस की चपेट में आकर एक एलकेजी छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनीत सिंह यादव के रूप में हुई है, जो ग्रेटर एसएलए पब्लिक स्कूल का छात्र था।

घटना तब हुई जब स्कूल से लौटने के बाद विनीत बस से उतरकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसी स्कूल बस ने पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल विनीत को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता संतोष सिंह यादव ने बस चालक की लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। इस घटना ने स्कूल बस सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप कुमार ने सभी निजी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें