#रांची : हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजमिस्त्री ने आत्महत्या की, संपत्ति विवाद से जुड़ा मामला

रांची । रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित मधुकम इलाके में एक राजमिस्त्री ने मंगलवार को आत्महत्य़ा कर ली। मृतक की पहचान मुकेंदर उरांव के रूप में हुई है, जिन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

मामला तब गंभीर हो गया जब मृतक की पत्नी शांति उरांव ने पुलिस को बताया कि उनकी संपत्ति में अवैध कब्जे को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में एक मामला चल रहा था। हाईकोर्ट ने संपत्ति से कब्जा हटाने का आदेश दिया था और मुकेंदर के आत्महत्या करने के दिन ही इस मामले की सुनवाई हुई थी।

पुलिस के अनुसार, मुकेंदर सुनवाई के बाद घर लौटा और अकेले में उसने यह कदम उठाया। जब घर का दरवाजा काफी देर तक बंद रहा तो पड़ोसियों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और उनका शव सीलिंग फैन से लटका हुआ पाया।

सुखदेवनगर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात कारणों से मौत (यूडी केस) दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुकेंदर पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment