चाईबासा । सारंडा के छोटानागरा क्षेत्र स्थित बाहदा गाँव में एक मोबाइल टावर को नक्सलियों ने रातोंरात आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हथियारबंद नक्सलियों के एक समूह ने बीती रात टावर परिसर में घुसकर वहाँ मौजूद कर्मचारियों को धमकी देकर भगा दिया और उपकरणों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कुछ ही देर में टावर जलकर नष्ट हो गया।
इस दौरान नक्सलियों ने इलाके में पोस्टर चिपकाए और नारेबाजी भी की। बताया जा रहा है कि नक्सली संगठन द्वारा 8 से 14 अक्टूबर तक ‘प्रतिरोध सप्ताह’ और 15 अक्टूबर को झारखंड सहित पाँच राज्यों में बंद का आह्वान किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, सारंडा क्षेत्र में मिसिर बेसरा, असीम मंडल और अजय महतो समेत कई बड़े नक्सली सक्रिय हैं, जिन पर विभिन्न राशियों का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।