बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में साइकिल रैली, मतदाता जागरूकता का संदेश

पटना, बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पूर्व राजधानी पटना में भारत निर्वाचन आयोग के सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) कार्यक्रम के तहत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।

रैली का स्वरूप:

· सैकड़ों प्रतिभागियों ने SVEEP लोगो वाली सफेद टी-शर्ट पहनकर हिस्सा लिया
· पुलिसकर्मियों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई
· रैली पटना के एक खुले मैदान में आयोजित की गई, जहाँ मतदाता जागरूकता बैनर लगाए गए

चुनावी तैयारियाँ:
बिहार विधानसभाचुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में प्रस्तावित है। चुनाव आयोग का लक्ष्य 2020 के 57.05% मतदान प्रतिशत से अधिक का आँकड़ा हासिल करना है, विशेष रूप से युवा वर्ग (जो मतदाताओं का 25% है) की भागीदारी बढ़ाना है।

आयोग की पहल:
चुनाव आयोग ने  ट्वीट कर कहा, “बिहार में हर तरफ लोकतंत्र के पर्व का उत्सव! आज पटना में साइकिल रैली के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया गया।” इसके साथ ही हाजीपुर में आयोजित बैठक में 3106 मतदान केंद्रों की जानकारी साझा की गई और राजनीतिक दलों से सुझाव आमंत्रित किए गए।

यह रैली बिहार में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment