फरक्का एक्सप्रेस में अवैध शराब बरामद ,बरहरवा आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई


बरहरवा । बरहरवा आरपीएफ ने शनिवार कि रात को ट्रेन संख्या 15733 फरक्का एक्सप्रेस में चल रही छापेमारी के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही विदेशी शराब जब्त की। यह कार्रवाई आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में की गई।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर फरक्का एक्सप्रेस में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ की टीम में कॉन्स्टेबल अनिल कुमार साह, कॉन्स्टेबल अकबाल अंसारी, एएसआई जे.के. दुबे तथा ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी के सदस्य शामिल थे।

जांच के दौरान कोच संख्या S-03 में सीट के नीचे दो लावारिस कार्टून पाए गए। संदेह होने पर उनकी तलाशी ली गई, जिसमें 9 बोतल बकार्डी लिमोन रम (प्रत्येक 750 मिली) और 11 बोतल 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक रिजर्व व्हिस्की (प्रत्येक 750 मिली) बरामद हुईं। जब्त शराब का कुल मूल्य ₹7,826 आंका गया है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में एक यात्री ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति फरक्का स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा और उक्त कार्टूनों को सीट के नीचे रखकर न्यू फरक्का स्टेशन पर उतर गया था। इसके बाद शराब को बरहरवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट बरहरवा लाया गया। आरपीएफ द्वारा सभी जब्त शराब को आबकारी विभाग, साहिबगंज को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।


संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता जितेन्द्र सेन


Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment