छात्रा से छेड़छाड़ व अपहरण के आरोप में पाँच आरोपी गिरफ्तार, राजमहल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

राजमहल । थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ छेड़छाड़ एवं अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  नितिन खंडेलवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना को लेकर राजमहल थाना कांड संख्या 362/25 दिनांक 09.10.2025 दर्ज की गई थी। मामला धारा 126(2)/115(2)/137(2)/75/76/96/62/3(5) भा.दं.सं. एवं 8/12 पोक्सो अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है।

पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के निर्देश पर छापामारी दल गठित कर कार्रवाई की। छापामारी दल ने 10.10.2025 की रात करीब 2:30 बजे मजहर टोला दियारा के पास से सभी पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं —

  1. सेन्टु शेख, उम्र 25 वर्ष, पिता जमीन शेख
  2. समीर शेख, उम्र 20 वर्ष, पिता कल्लु शेख
  3. बाबर शेख उर्फ मो० सरीकुल हक, उम्र 20 वर्ष, पिता इसराईल शेख
  4. मेम्बर शेख, उम्र 28 वर्ष, पिता मिनु शेख — सभी निवासी गोड़िया टोला
  5. हमीद शेख, उम्र 19 वर्ष, पिता अब्बास शेख, निवासी हसन टोला — सभी थाना राजमहल, जिला साहेबगंज।

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी —
राजीव रंजन (पु०नि०, राजमहल प्रभाग), हसनैन अंसारी (थाना प्रभारी राजमहल), ओमप्रकाश चौहान, पवन यादव, शंभु शंकर सिंह, महादेव उरांव, सिकंदर तिर्की तथा थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा मामले की आगे की जांच जारी है।

संवाददाता-  जितेन्द्र सेन

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment