रांची में राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन-2025 का समापन, सीसीएल की स्वर्ण जयंती पर विशेष डाक टिकट जारी

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा आयोजित दो दिवसीय “राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन-2025” गुरुवार को रांची स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन दिन कोल इंडिया के 50 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया।

मुख्य अतिथि एवं सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह ने कहा, “डाक टिकट भावनाओं का वाहक है और दिलों को जोड़ने वाला प्रतीक है।” उन्होंने डाक विभाग के अधिकारी आर. वी. चौधरी के साथ मिलकर इस विशेष डाक टिकट तथा स्मारिका पत्रिका ‘नवचेतना’ का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा, “जनसंपर्क किसी भी संस्थान की रीढ़ है जो जनता और संगठन के बीच सेतु का कार्य करती है।”

सम्मेलन के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए:

· रेडियो ऑरेंज की सीईओ इनू मजूमदार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रेडियो की भूमिका पर प्रकाश डाला
· डॉ. समीर कपूर ने डिजिटल युग में जनसंपर्क के बदलते स्वरूप पर विचार रखे
· विज्ञापन गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने युवा पीआर पेशेवरों के साथ संवाद स्थापित किया

सीसीएल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मेलन जनसंपर्क के क्षेत्र में नई दिशा तय करने वाला साबित हुआ है।

यह आयोजन डिजिटल युग में जनसंपर्क के बदलते परिदृश्य और सूचना से सहभागिता तक के सफल परिवर्तन को दर्शाता रहा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment