11 सदस्यीय अस्थायी कमिटी का गठन, औपचारिक बैठक संपन्न
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : जिला मे ओबीसी अधिकार संघर्ष समिति के तहत ओबीसी समुदाय के विभिन्न समाज के लोगों ने 56% आरक्षण को लेकर रॉयल ब्लू रेस्टुरेंट मे औपचारिक बैठक आहुत हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रियंका कुमारी व संचालन मनीष कुमार ने किया। बैठक मे 11 सदस्यीय अस्थायी कमिटी का गठन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हर गांव, पंचायत व प्रखंड स्तर पर ओबीसी के हक, अधिकार के प्रति जागरूकता लाकर आंदोलन तेज करने की बात कही गयी। बैठक के सम्बोधन मे गौतम कुमार ने कहा यह लड़ाई हक व अधिकार के लिए है। आरक्षण हमारा अधिकार है, जब हम 56 से 72% के बीच है तो 14 मे खुश कैसे रहे ? हमारा संविधान हमें अपना हक लेने का अधिकार देता। लेकिन केंद्र व राज्य के गलत नीतियों के कारण हमारा हक जबरन छिना जा रहा। अब झारखण्ड के तमाम युवा ओबीसी आरक्षण के हक व अधिकार के बारे मे समझ चुकी, अब वो दिन दुर नहीं जब लाखो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस आंदोलन मे सभी ओबीसी समुदाय के राजनितिक दल के लोग भी राजनैतिक पायदान से हटकर मुख्यधारा के साथ जुड़ कर आंदोलन करना होगा और इसके लिए हम सभी को तैयार रहना होगा। वही रेनु देवी ने कही की राजनीति अपने जगह है, लेकिन सामाजिक लड़ाई अपने बच्चे के भविष्य के लिए जरुरी है, और हम इस आंदोलन मे हमेशा साथ है। जबकि पुनम यादव ने कही की हमलोगों का नौकरी पाने का दिन खत्म हो गया। लेकिन अपने बच्चे का भविष्य खतरे मे जाने नहीं देंगे। उदय मेहता ने कहा की पहले अपना अधिकार उसके बाद राजनीति, हम इस आंदोलन मे डट के खडे है। केदार साव ने कहा की ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई मे एक है। हम तन मन धन के साथ खडे है। रामावतार शर्मा ने कहा की हम अपने प्रखंड से हजारों महिला पुरुष को इस संगठन मे जोड़ कर मुख्यधारा मे लाएंगे। बैठक मे अभिषेक कुशवाहा, कुणाल मेहता, डुग्गु उर्फ़ अमित कुमार, सुबोध शर्मा दीपक मेहता, रामदीप कुमार, संगीता मेहता, रंजीत कुमार, राहुल यादव, नरेंद्र मंडल, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, सिकेंद्र कुमार इत्यादि लोग मौजुद थे।