संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
बड़कागांव : पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा। वारंटी में कांडतरी निवासी गौतम कुमार पिता वीरेंद्र कुमार के विरुद्ध कोर्ट से वारंट संख्या 794/24 जारी था। तथा सेहदा निवासी विजय करमाली पिता कार्तिक करमाली के विरुद्ध कोर्ट से वारंट संख्या 246/18 जारी था। कार्रवाई में मुख्य रूप से एसआई आशीष भगत तथा एएसआई हादी खान के अलावे पुलिस जवान के सशस्त्र दल शामिल थें।