शाह पर ज्यादा भरोसा न करें पीएम मोदी : ममता बनर्जी का केंद्र पर तीखा प्रहार


कोलकाता । – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सार्वजनिक सभा में केंद्र सरकार पर तीखे हमले करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच संबंधों पर चर्चा की।

ममता बनर्जी ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यवाहक प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को उन पर इतना भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शाह एक दिन मोदी के ‘मीर जाफर  बनेंगे। मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यह संस्था अब स्वतंत्र नहीं रह गई है और उसकी कार्रवाइयाँ “अमित शाह के इशारे पर” हो रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममता बनर्जी के इन बयानों को “राजनीतिक हताशा” बताया है। पार्टी के प्रवक्ताओं का कहना है कि यह बयान बंगाल सरकार की अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास है। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक मामलों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान आगामे 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment