नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम नागरिकों को एक नए तरह के साइबर धोखाधड़ी के प्रति आगाह किया है। ईडी के अनुसार, साइबर अपराधी अब संस्था के नाम पर फर्जी समन (सबपोना) भेजकर लोगों को ठग रहे हैं।

इस नई धोखाधड़ी की विधि में ठग ईमेल, व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नकली समन भेजते हैं, जिन पर ईडी का लोगो, नकली हस्ताक्षर और मुहर लगी होती है। इन नोटिसों में लोगों से जांच के लिए हाजिर होने को कहा जाता है या धमकी दी जाती है, जिसके बाद डरे हुए लोग ठगों के संपर्क में आते हैं और पैसे ठगे जाते हैं। ईडी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि उनके द्वारा जारी किए गए वास्तविक समन में एक क्यूआर कोड, यूनिक पासकोड, अधिकारी के हस्ताक्षर, आधिकारिक मुहर और जारीकर्ता अधिकारी की संपर्क जानकारी शामिल होती है। नागरिक क्यूआर कोड स्कैन करके या ईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समन की प्रामाणिकता की पुष्टि कर सकते हैं।

ईडी ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें, फोन या चैट पर कभी भी व्यक्तिगत जानकारी या ओटीपी साझा न करें, और किसी भी संदिग्ट संचार की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। यह चेतावनी देश में बढ़ते डिजिटल धोखाधड़ी के मामलों के बीच आई है, जहाँ अपराधी लगातार लोगों को ठगने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं।