रांची : बाल कल्याण संघ द्वारा आज वार्षिक आम सभा का आयोजन सप्तऋषि सेवा संस्थान, तुपुदाना में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बीते वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा करना तथा आगामी वर्ष की कार्ययोजना निर्धारित करना था।
संस्था द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन के अनुसार, पिछले वर्ष के दौरान 120 बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया, जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके थे जबकि कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे 526 बच्चों और उनके परिवारों को विभिन्न आवश्यक कागजात एवं 328 विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा गया। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री से प्रेरित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का जिला स्तर पर पूरे राज्य में आयोजन किया गया, जिससे बच्चों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहने के लिए प्रेरित किया गया।
संस्था ने मिशन वात्सल्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्यभर में प्रमंडल स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया। साथ ही बाल श्रम उन्मूलन हेतु राज्य कार्य योजना 2025-2030 को सशक्त बनाने के लिए भी प्रमंडल स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित की गईं। इसके अलावा, घरेलू कामगार बिल के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से राज्य स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन भी बाल कल्याण संघ के माध्यम से किया गया। आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में संस्था मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव से प्रभावित हो रहे बच्चों के व्यवहारिक परिवर्तन पर कार्य करेगी, साथ ही जलवायु परिवर्तन और जीवन कौशल आधारित गतिविधियों को भी अपने कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से शामिल करेगी। इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े शिक्षाविद्, एवं सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भाग लेकर संस्था की कार्ययोजना की सराहना की और अपने सुझाव प्रस्तुत किए। संस्था के सचिव संजय मिश्र ने कहा कि बाल कल्याण संघ की यह वार्षिक आम सभा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें संगठन के कार्यों की समीक्षा, चुनौतियों पर विचार और आगामी दिशा तय की जाती है।
