झारखंड बिहार माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा शैलजा संगम 2025 प्रादेशिक अधिवेशन का समापन

रांची : झारखंड बिहार माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा शैलजा संगम 2025 प्रादेशिक अधिवेशन 4 एवं 5 अक्टूबर स्थानीय देवघर महेश्वरी भवन में देवघर माहेश्वरी शाखा के अतिथ्य मे 5 अक्टूबर समापन हुआ | यह दो दिवसीय बैठक में ऐसा महसूस हुआ जैसे सभी बहने एक दूसरे से वहुत बार मिल चुकी है | यह मीटिंग बाबा धाम होने से सभी बहने सुबह एक साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने मंदिर गई जहाँ भोले बाबा संग माँ पार्वती का गठ जोड़ा पूजन एवं मंदिर दर्शन कर आशीर्वाद लिया| आज के समापन की शुरूआत महेश वंदना के साथ हुआ | अधिवेशन का मंच संचालन प्रदेश सचिव संगीता चितलांगिया एवं कार्यक्रम सयोंजीका पूजा मूंधड़ा ने किया |
आज के कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिता रखी गई | बैनर एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन जिसमे सभी संगठन को कुछ टॉपिक दीया गया उन्हें उसके अनुसार अपने संगठन का बैनर बनवाना था और उसी टॉपिक पर पोस्टर के साथ अपने संगठन सदस्य सहित प्रेजेंटेशन करते हुए 3 मिनिट के समय में उस टॉपिक के बारे में बोलना था | सभी ने बहुत अच्छी कोशिश की टॉपिक भी वहुत अच्छे चुने, विजेता घोषित के लिए निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शोभा जी सादानी एवं उद्योगपति श्रीमती सोनिया जी तोषनीवाल ने जमशेदपुर को प्रथम जिनका टॉपिक था वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी को अपनाओ , द्वितीय देवघर जिनका टॉपिक प्री वेडिंग शूट पर होने वाले फिजूल खर्च पर रोक लगाना तृतीय कोडरमा टॉपिक बेटियां –आज की ढील कल की मुसीबत | इन सब के इलावा किशनगंज संगठन ने महिला सशक्तिकरण पर जो विचार रखा उसके लिए स्पेशल पुरस्कार दीया गया |
संगठन प्रतिवेदन जिसमे अध्यक्ष एवं सचिव को अपने स्थानीय संगठन में होने वाले सभी प्रमुख कार्य का विवरण संक्षिप्त में 3 मिनिट में देनी थी जिसमे प्रथम जमशेदपुर , द्वितीय किशनगंज एवं तृतीय गुमला हुए जिसका निर्णय राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ज्योति जी राठी एवं पूर्वांचल उपाध्यक्ष श्रीमती गिरिजा जी सारडा थी | राष्ट्रीय 10 समिति की प्रदेश स्तर की सयोंजीका प्रतिवेदन में प्रथम ग्राम विकास की सुधा पचीसिया, द्वितीय अष्ट सिद्धा की राजश्री डागा एवं तृतीय संजीवनी सिद्धा की शशि डागा को समाजसेवी वर्षा जी डागा एवं पूर्वांचल संचार सिद्धा सह प्रभारी श्रीमती मनीषा जी सोमानी ने विजेता घोषित किया | साथ ही बताया और किस तरह से ऐसे प्रतियोगिता के लिए अपने आपको तैयार करना है | प्रदेश में जितने भी कार्य हुए उनसब भाग लेने वाले बहनों, बच्चों को पुरस्कृत किया गया | साथ ही प्रदेश महिला मीडिया प्रभारी श्रीमती रश्मि मालपानी को अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दीया गया |
प्रदेश अध्यक्ष निर्मला जी लड्डा, कार्यसमिति सदस्य उषा जी माहेश्वरी एवं सचिव संगीता जी चितलांगिया ने अतिथ्य देवघर संगठन से शैलजा संगम में कार्यभार निभा रहे मुख्य सयोंजीका.. सीमा मूंधड़ा , पूजा मूंधड़ा, स्नेहा मूंधड़ा , अधिवेशन कोषाध्यक्ष निशि नेवर, रंजय चितलांगिया ( रांची ), भोजन व्यवस्था अशोक मूंधड़ा, शिव प्रसाद मूंधड़ा, सुनीता नेवर, सुप्रिया मूंधड़ा, यातायात व्यवस्था अजय मूंधड़ा, प्रशांत मूंधड़ा, रंजय चितलांगिया ( रांची ), आवास व्यवस्था अभिषेक नेवर, पंजीकरण शालू मूंधड़ा, हेमा मूंधड़ा, निशि नेवर, स्टेज आराजमेंट.. विशाल मूंधड़ा, पूजा मूंधड़ा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सीमा मूंधड़ा, मंच संचालन पूजा मूंधड़ा, मंदिर दर्शन अजय मूंधड़ा डेकोरेशन मैनेजमेंट बिनोद नेवर सहित सभी को मंच में एक-एक करके आमंत्रित कर उनको भेट अभिनंदन स्वरूप दिया गया | अंत में शैलजा संगम के समाप्ति में देवघर महिला सचिव आशा जी नेवर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया |

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment